spot_img

संबंधों को मजबूत करने अगले माह भारत आ सकते हैं नेपाल के पीएम देउबा, पीएम मोदी ने दिया था निमंत्रण

Nepal News: नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा अगले महीने ‘वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट’ में हिस्सा लेने के लिए भारत के दौरे पर आएंगे. इस दौरान देउबा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलने की संभावना जताई जा रही है. स्थानीय मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक काठमांडू और नई दिल्ली में राजनयिक सूत्रों के हवाले से बताया कि प्रधानमंत्री देउबा ‘वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट’ में भाग लेने के लिए 10 जनवरी को भारत के लिए रवाना होंगे.

यात्रा का विस्तृत कार्यक्रम तत्काल उपलब्ध नहीं है, लेकिन विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि देउबा और मोदी के बीच द्विपक्षीय बैठक होने की संभावना है. ‘वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट’ का आयोजन 10 से 12 जनवरी तक होगा.

वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2003 में शुरू किया गया एक द्विवार्षिक कार्यक्रम है, फिलहाल नए साल 2022 में 10-12 जनवरी को होने वाला यह कार्यक्रम वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का 10 वां संस्करण है. अपने भारत दौरे के दौरान मोदी के अलावा, देउबा कुछ अन्य वरिष्ठ भारतीय राजनेताओं और नेताओं से मुलाकात करेंगे.

बता दें कि नेपाल के रिकॉर्ड पांचवीं बार प्रधानमंत्री बने शेर बहादुर देउबा का तात्कालिक कार्य देश में राजनीतिक संकट को समाप्त कर स्थिरता लाना है. इससे पूर्व देउबा चार बार- पहली बार सितंबर 1995- मार्च 1997, दूसरी बार जुलाई 2001- अक्टूबर 2002, तीसरी बार जून 2004- फरवरी 2005 और चौथी बार जून 2017- फरवरी 2018 तक प्रधानमंत्री रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,852FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

ताजा खबर...